♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विभिन्न समस्याओं से परेशान नागरिकों ने पालिका प्रशासन को दिया ज्ञापन

नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ की अनदेखी के चलते विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे बिग्गाबास के वार्ड संख्या 23 व 24 के नागरिकों ने सोमवार को पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र निराकरण की मांग की।
सोमवार को पार्षद परसराम(रामसिंह) राजपुरोहित एवं पूर्व पार्षद मूलचन्द स्वामी की अगुवाई में दोनों वार्डों से बड़ी संख्या में नागरिक पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा और अधिशाषी अधिकारी भवानीशंकर व्यास से मिले और इन वार्डों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि उनके वार्डों में गत एक माह से सफाई के अभाव में नालियां सड़ांध मारने लगी है ।वहीं जगह जगह कचरे के ढेर हो गए हैं।घर घर कचरा संग्रहण करने वाले टेम्पो भी गत एक माह से नियमित नहीं भेजे जा रहे हैं।इसके अलावा यहां रोड़ लाइटों का दुरुस्तीकरण समय पर नहीं होने से परेशान का सामना करना पड़ रहा है।वार्डवासियों ने सड़क निर्माण से पूर्व प्रजापति भवन से आईदान प्रजापत के घर होते हुए गौरव पथ तक जल निकासी हेतु नाला निर्माण की मांग की। इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया।इस अवसर पर वार्ड के श्यामसुंदर आसोप,घनश्याम प्रजापत,कुलदीप सारस्वत,पुखराज भार्गव,नवरत्न राजपुरोहित, बाबूलाल अड़ावलिया,जगदीश तिवाड़ी,सीताराम स्वामी,लालचंद नाई, महावीर प्रजापत सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित रहे।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000