
श्री डूंगरगढ़ : जोहड़ की गंदगी से कछुआ आया बाहर, आपणो गांव सेवा समिति ने संभाला
रेगिस्तान में समुद्री जीव कछुए का मिलना या देखना मुश्किल होता है लेकिन पानी में अपनी जिंदगी गुजारने वाले इन जीवों को भी गंदगी की वजह से बाहर आने की मजबूर कर रही है श्री डूंगरगढ़ में कालू रोड स्थित जोहड़ में गंदगी की वजह से दूषित होकर बदबू मारने के कारण जलीय जीव कछुआ सड़क पर जिस पर कस्बेवासी अजहरुद्दीन ने इसे बचाकर किया आपणों गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को सुपुर्द किया इससे पहले भी 5-6 दिन पहले एक कछुआ भी आया था बाहर। आपणो गांव सेवा समिति के शूरवीर मोदी ने बताया की जल्द ही इनको बीकानेर भेज दिया जायेगा, तब तक इनकी यहाँ पर पूरी देखभाल की जाएगी
ज्ञात रहे इन दिनों कालू रोड वाले पक्के जोहड़ से आ रही भयंकर दुर्गन्ध के कारण कस्बेवासी भी बार बार इसको साफ करवाने की मांग के साथ आंदोलन कर रहे है वही अब जलीय जीव भी इस गंदगी से भयंकर परेशान है।