राजस्थान में बीकानेर सबसे गर्म, तापमान पहुंचा 47.4 डिग्री
जयपुर। प्रदेश में चार दिन मौसम अजीब रहेगा। तापमान बढऩे के साथ हवा में नमी भी रहेगी। ऐसे में इस मौसम में बेचैनी महसूस हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए एडवाजरी जारी की है। वहीं, प्रदेश में मंगलवार को तापमान में बढ़ोतरी रही। इस सीजन में जून में पहली बार पारा चढ़ा। प्रदेश में 11 शहरों का पारा 41 डिग्री से अधिक रहा। सर्वाधिक पारा बीकानेर और जैसलमेर में 47.4 डिग्री रहा। वहीं राजधानी जयपुर में पारा 44 डिग्री दर्ज किया गया।चिकित्सकों की सलाह, बचाव रखें संक्रमण फैलता हैंडॉक्टर्स का कहना है कि जब तापमान में बढ़ोतरी हो और आर्द्रता अधिक हो तो उमस बढ़ जाती है। ऐसे मौसम में व्यक्ति सामान्य रूप से शरीर में ऑक्सीजन नहीं पहुंच जाती है। यही कारण है कि बेचैनी बढ़ जाती है। वहीं दूसरी ओर ऐसे मौसम में किसी भी वायरस के फैलने का डर रहता है। वहीं नवजात बच्चों के लिए देखभाल की जरूरी है। कमरे का तापमान ठंडा ही रखना जरूरी है।आखिर ऐसा मौसम क्यों , बीकानेर में 20 जून तक अलर्ट जारी मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के उपर एक एंटी साइक्लोन बना हुआ है। इससे गरम पश्चिमी हवाओं में दवाब पड़ रहा है। इससे तापमान बढ़ रहा है वहीं हवा में नमी भी आ रही है। 20 जून तक बीकानेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू और श्रीगंगानगर में लू चलेगी। वहीं प्रदेश में अन्य जगह अंधड़ और बारिश होगी।
प्रदेश में यह रहा तापमान –
जैसलमेर 47.4 डिग्री – बीकानेर 47.4 डिग्री – श्रीगंगानगर 46.5 डिग्री – चूरू 45.9 डिग्री – बाड़मेर 45.5 डिग्री -नागौर 45 डिग्री -जोधपुर 44.7 डिग्री -कोटा 44.3 डिग्री -जयपुर 44 डिग्री -अजमेर 42 डिग्री – भीलवाड़ा 42 डिग्री