
संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहे धरने के आज 8 वें दिन उपखंड मुख्यालय का घेराव कर नारेबाजी की तथा विरोध दर्ज कराया
संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहे धरने के आज 8 वें दिन भी जब प्रशासन ने कोई प्रतिक्रिया न की तब आक्रोशित ग्रामीणों ने आज उपखंड मुख्यालय का घेराव कर नारेबाजी की तथा विरोध दर्ज कराया।
नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई धरना स्थल पहुंच कर धरने का समर्थन किया कहा कि ये जन भावनाओं के विपरीत कार्य सरकार की दोषपूर्ण नीतियों को दर्शाता है उन्होंने आश्वासन दिया की कलेक्टर से लेकर जयपुर तक आवाज उठाएंगे।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया उपखंड कार्यालय का घेराव,दो दिन में कार्यवाही करने की मांग की
ये थी समस्या
लखासर हल्के को सूडसर उप तहसील में मिलाने के विरोध में यह धरना लखासर में चल रहा है ।धरने प्रदर्शन में गजपुरा,समदसर ,मानकसर, बिंझासर, राजपुरा, लोढेरा, बेनिसर, भोजास, दुसारणा आदि गांवों के लोग समिल्लित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सूडसर जाने के साधन ही नही हे तथा उन्हें डूंगरगढ़ राज्स्व क्षेत्र में ही रखा जाए।
विधायक व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, दो दिन में हो कार्यवाही की मांग
प्रदर्शन में उपस्थित नेताओं ने वर्तमान विधायक पर सरकार से गलत निर्णय करवाने का और प्रशासन पर सही फीडबैक नही देने का आरोप लगाया। भाजपा नेताओं ने कहा कि जन भावनाओं के विपरीत लिया गया निर्णय असंगत है । समिति के कार्यकर्ताओं ने चेताया की दो दिन बाद संघर्ष तेज किया जायेगा तथा अगला प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर होगा आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
संयुक्त संघर्ष समिति के जुड़े सभी दलों के ग्रामीण व नेता
समिति में अनेक ग्रामीणों के साथ कांग्रेस ,भाजपा, आरएलपी नेता भी शामिल हुए हैं ।उपखंड कार्यालय पर हुए प्रदर्शन में प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा, ताराचंद सारस्वत,गौर्धन खिलेरी, डूंगर कॉलेज पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा,खियाराम गोदारा,सोहनराम नैण,आशिष जाडीवाल, नानुराम नैण, प्रकाश नाथ,बीरबल गोदारा,ज्ञानाराम ज्यानी, मानमल शर्मारजत आसोपा , महेंद्र राजपुत व अन्य युवा नेता मौजूद रहे ।
प्रदर्शन तेज करने की अपील
संयुक्त संघर्ष समिति की और से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने ग्रामीणों से प्रदर्शन तेज करने की अपील की है तथा बताया कि जिला कलेक्ट्रेट पर भी प्रदर्शन का कार्यक्रम तय हुआ हैं, सभी ग्रामीण अपने हक की लड़ाई के लिए प्रदर्शन में एकजुट होने की अपील की है।