राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार
प्रदेशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब तेरह हजार से अधिक हो गया है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुुुसार बीते बारह घंटे में 115 केस सामने आए हैं, जिसमें सर्वाधिक 68 भरतपुर में है जबकि जयपुर में 21, भीलवाड़ा में 1, दौसा में 4, झालावाड़ में तीन, झुंझुनूं में आठ, सिरोही में चार व टोंक में छह केस सामने आए हैं। अब तक 13 हजार 96 केस हो गए।
भरतपुर एक हजार पार
प्रदेश में तीसरे सबसे बड़े हॉट स्पॉट के रूप में सामने आ रहे भरतपुर में एक हजार 68 केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा जयपुर में अब तक 2594, जोधपुर में 2201 केस हो गए हैं। इन तीनों जिलों में लगातार बड़ी संख्या में रोगी सामने आ रहे हैं।