बीकानेर में अब कैंप लगाकर होगी कोरोना की जांच
कोरोना की जांच के लिए बीकानेर में लगेगा कैंप बीकानेर में कोरोना की जांच के लिए कैम्प लगाए जाएगें। कैंप को लेकर सीएमएचओ कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि कोरोना की जांच के लिए बीकानेर जिले के हर क्षेत्र में कैम्प लगाया जाएगा। यह कैंप नियत तारीख को ही लगाए जाएगें जिसमें कोरोना की सैम्पलिंग संबंधित कार्य करवाएं जाएगे तथा उससे सम्बंधित सामग्री कार्यालय से लेकर सैम्पलों को आर.टी.पीसी एप्प में अपलोड कर सैम्पल मेडिकल कॉलेज मे जमा करवांए जाएगा।
इन क्षेत्रों मे इस दिन लगेगा कैम्प:-
डिस्पेंसरी न. 1 व 2 में 23 जून
डिस्पेंसरी न. 3 में 24 जून
डिस्पेंसरी न. 4 में 17 व 24 जून
डिस्पेंसरी न. 5 में 25 जून
डिस्पेंसरी न.6 में 18 व 25 जून
डिस्पेंसरी न. 7 व फोर्ट डिस्पेंसरी में 19 व 26 जून
मुक्ताप्रसाद और रामपुरा डिस्पेंसरी में 20 व 27 जून
यूपीएचसी सर्वोदय बस्ती और इंद्रा कॉलोनी में 21 व 28 जून
तिलक नगर डिस्पेंसरी में 17 व 24 जून
मुरलीधर डिस्पेंसरी व यूपीएचसी बीछवाल में 22 व 29 जून
तहसील स्तर पर भी इन तारीखों पर कैम्प
कोलायत व लूणकरणसर में 19,22,25 व 28 जून
नोखा में 17,20,23,26,29 जून
श्रीडूंगरगढ़ में 18,21,24,27 व 30 जून
खाजूवाला में 18,21,24 व 27 जून