मोमासर ग्राम पंचायत में स्थायी समितियों का गठन हुआ
मोमासर ग्राम पंचायत में विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के आदेश क्रमांक पस डु/पंचायत/2020/931 दिनांक 05.06.20 की अनुपालना में राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 55क के प्रावधानुसार ग्राम पंचायत के क्रियाकलापो के संपादित किये जाने हेतु पंचायत द्वारा स्थायी समितियों के गठन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गठित की गई स्थायी समितियों में प्रशासन एंव स्थापना समिति में सरपंच सरिता संचेती को अध्यक्ष, वित्त एंव कराधान समिति में उपसरपंच जुगराज संचेती, ग्रामीण विकास समिति में गोपालराम, शिक्षा समिति में पवन कुमार, विकास और उत्पादन कार्यक्रम समिति में विद्याधर शर्मा, विकास कार्य एंव पर्यवेक्षण समिति में तेजपाल को अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा इन सभी समितियों में सदस्यों का भी निर्वाचन सर्व सम्मति से किया गया