हनुमानगढ़ में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव, 6 एक परिवार के
हनुमानगढ़ ज़िले में सात और नए कोरोना पोज़िटिव आए हैं। एक महिला टाउन की रेलवे कॉलोनी और 6 एक ही परिवार के टाउन की पुलिस कॉलोनी,वार्ड नं 33 के निवासी हैं। सातों हाल ही में दिल्ली से हनुमानगढ़ आये थे
पुलिस कॉलोनी के 6 लोग 13 जून को दिल्ली से आये थे, आते ही उसी दिन सेम्पल ले लिया गया था।यह परिवार दिल्ली से आने के बाद से ही टाउन में माकड़ आई हॉस्पिटल के सामने माहेश्वरी धर्मशाला में ठहरा हुआ है।
रेलवे कॉलोनी की महिला 11 जून को दिल्ली से आई थी, 13 को सेम्पल लिया था।