गुजरात में 5.5 त्रीवता का भूकम्प
गुजरात मे कई इलाकों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प की तीव्रता 5.5 आंकी गयी। लोग कर कर घरों से बाहर आ गए। राजकोट से 122 किलोमीटर उतर पश्चिम में केंद्र, अहमदाबाद, गांधीनगर में महसूस हुए भूकम्प के झटके, भूकम्प 8 बजकर 13 मिनट आया भूकम्प, लोगों को 26 जनवरी 2001 की दहशत याद आई। जनहानि की अभी कोई खबर नही है। कुछ घरों में दरारें आई।