छ्त्तरगढ़ थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार छ्त्तरगढ़ के 5 ए डब्ल्यू एम निवासी 50 वर्षीय आमिर खां पुत्र गुल्लू खां की हत्या कर दी गई है। उसकी पत्नी सतन भी घायल है, जिसका पीबीएम में इलाज चल रहा है।
थानाधिकारी जयकुमार भादू के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार आमिर खां के पुत्र निहाल खां का घड़साना निवासी अनुराधा पुत्री मदनलाल नायक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ समय पहले दोनों घर से भाग गए। जबकि दोनों ही पहले से शादीशुदा थे। महिला के परिजनों ने घड़साना में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवा रखी है
बीती रात इसी मामले को लेकर महिला के परिजनों ने आमिर खां के घर हमला कर दिया। आरोपियों ने आमिर व उसकी पत्नी सतना से मारपीट की। दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां आमिर की मौत हो गई। वहीं सतना का इलाज चल रहा है।
थानाधिकारी भादू का कहना है कि हमलावरों में ओमप्रकाश, मदनलाल आदि शामिल थे। पुलिस टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।