हनुमानगढ़ में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव
बीकानेर संभाग के हनुमानग जिले में आज दो कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 2 और कोरोना पॉजीटिव सामने आए है। 12 जून को बीकानेर भेजे गए 84 सैंपल में बचे हुए 11 सैंपल में से 2 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। एक पीलीबंगा में वार्ड नं 19 और दूसरा टाउन में सुभाष चौक के पास का निवासी है। दोनों की हिस्ट्री मुंबई की है। टाउन में सुभाष चौक के पास रहने 25 वर्षीय युवक का मुम्बई से आते ही उसी दिन सैंपल ले लिया गया था, वहीं पीलीबंगा के 35 वर्षीय युवक का मुम्बई से आने के 3 दिन बाद लिया सैंपल लिया गया था। दोनों की पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन और पुलिस सम्बंधित क्षेत्र में कफ्र्यू लगाने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि जि़ले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।