राहत की खबर, मोमासर का बाजार प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते खोलने की छूट
बीकानेर, मोमासर 14 जून 2020
मोमसर के लिए ये राहत भरी खबर है कि दिल्ली से आये कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये सभी लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल ने मोमासर सरपंच को गांव का बाजार प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए गांव का बाजार खोलने की अनुमति दे दी है। जिसके तहत दुकानदार ग्राहक को मास्क लगाकर रखना होगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। गांव कि सीमाएं अभी बन्द रहेंगी।