बीकानेर में आज आये कोरोना पॉजिटिव की संख्या आठ से नो हुई
कोरोना वायरस ने धीरे धीरे बीकानेर को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में करना शुरू कर दिया है। शनिवार शाम को आई रिपोर्ट में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि कुछ दिन पहले कसाईयों की बारी जामा मस्जिद के पास रहने वाली जिस महिला की मौत हुई थी, सात जने उसके परिवार से हैं। इसके अलावा पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग का एक रेजीडेंट डॉक्टर भी चपेट में आया है। एक अन्य महिला है, जिसका पता लगाया जा रहा है। ऐसे में बीकानेर में कोरोना पीडि़तों की संख्या बढक़र 130 का आंकड़ा पार कर लिया है। लॉकडाउन में लगातार मिल रही छूट के बाद बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩी शुरू हुई जो अब 131 तक आ गई।