चूरू और गंगानगर में आज मिला एक एक पॉजिटिव
आज चुरू जिले और श्रीगंगानगर ज़िले में एक-एक कोरोना के पॉजिटिव मिले हैं। चुरू के तारानगर क्षेत्र के पीथाना में 23 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया हैं। जो कि दिल्ली से आया था।हालांकि पॉजिटिव युवक तारानगर क्वॉरंटीन सेंटर में क्वॉरंटीन था पॉजिटिव युवक का 11 जून को सैम्पल लिया गया था वहीं दूसरा पॉजिटिव श्रीगंगानगर के बिंझबायला का युवक हैं। जो कि पहले आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया था।