अब तक खास, 13 जून 2020
KHK 13 जून 2020 6.30 PM
1 भारत में अब तक कोरोना के कुल 3,08,993 केस सामने आए हैं। इनमें से 1,45,779 ऐक्टिव केस हैं, 1,54,330 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 8,884 लोगों की मौत हुई है
2 बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 11,458 नए केस सामने आए और 386 लोगों की मौत हुई है। यह पहला मौका है जब देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक दिन में 11 हजार के पार गई है।
3 दिल्ली सरकार के 5.5 लाख कोरोना केस वाले दावे को AIIMS डायरेक्टर ने किया खारिज, बोले- अनुमान से कम बढ़ेंगे मरीज
4 दो राज्यों ने बढ़ाई कोरोना की टेंशन, देशभर के 45 फीसदी केस सिर्फ महाराष्ट्र और तमिलनाडु में
5 चीन विवाद पर बोले सेनाध्यक्ष नरवणे- सीमा पर काबू में हालात, नेपाल से अच्छे रहेंगे रिश्ते
6 राहुल ने साझा किया कोरोना ग्राफ, कहा- गलत रेस जीतने के रास्ते पर भारत, सरकार का अहंकार इसका जिम्मेदार
7 एमपी में 24 सीट पर उपचुनावः अपनों की नाराजगी से जूझ रही भाजपा, कांग्रेस के भी बड़े नेता बना रहे दूरी
8 राज्यसभा चुनावः बीजेपी ने कहा- राजस्थान में मुख्यमंत्री की पहल पर चल रहा है पॉलिटिकल ड्रामा, कांग्रेस का कोई भी विधायक हमारे संपर्क में नहीं
9 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- गाइडलाइंस बदले ICMR, बढ़ जाएगी टेस्टिंग.
10 दिल्ली में कोरोना का कहर, अमित शाह ने केजरीवाल के साथ बुलाई हाई लेवल बैठक
11 पेट्रोल की कीमत में 59 पैसे और डीजल की कीमत में 58 पैसे प्रति लीटर का लगातार सातवे दिन इजाफा
12 पेट्रोल डीजल पर 69 फीसदी टैक्स लगाकर जनता को लूट रही है सरकार: कांग्रेस
13 कोरोना का असर : अनलॉक-1 में साइकिल से ऑफिस जा रहे लोग, मांग बढ़ी
14 महाराष्ट्र में कोरोना वायरस टेस्ट की कीमत पहले से आधी हुई, ज्यादा वसूली करने वाले लैब के खिलाफ होगी कार्रवाई
15 यूपी, दिल्ली और हरियाणा के इन इलाकों में मौसम ने ली करवट, आंधी-तूफान के साथ हो सकती है बारिश
16 पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी को कोरोना का संक्रमण हो गया है। अफरीदी ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी।
17 दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर वसंत रायजी का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस