महाराज गंगा सिंह यूनिवर्सिटी ने जारी किया टाइमटेबल
महाराजा गंगा विवि की ओर से जुलाई में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के तहत तृतीय वर्ष का टाइम टेबल आज जारी किया गया। परीक्षा नियंत्रक डा जी एस खीचड़ के अनुसार बीए पार्ट 3 की परीक्षा 9 जुलाई से शुरू होगी। यह परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहले दिन कम्प्यूटर विज्ञान-2 व राजस्थानी,10 जुलाई को जीवन विज्ञान व योगा,मैनेजमेंट,ग्रांट प्रोडेक्शन और एक्सप्रट,फिजियोलॉजी का प्रथम पेपर,11 जुलाई को गणित व राजस्थानी के प्रथम पेपर,13 जुलाई को गणित द्वितीय,राजस्थानी द्वितीय,14 जुलाई को कम्प्यूटर विज्ञान-2 व राजस्थानी,10 जुलाई को जीवन विज्ञान व योगा,मैनेजमेंट,ग्रांट प्रोडेक्शन और एक्सप्रट,फिजियोलॉजी द्वितीय,15 जुलाई को गणित तृतीय व गृहविज्ञान द्वितीय,16 जुलाई को भूगोल व मनोविज्ञान प्रथम,17 जुलाई हिन्दी साहित्य द्वितीय (नियमित व एक्स विद्यार्थी),18 जुलाई हिन्दी साहित्य द्वितीय (स्वयंपाठी),20 जुलाई समाजशास्त्र प्रथम,21 जुलाई को भूगोल व मनोविज्ञान द्वितीय,22 जुलाई अंग्रेजी साहित्य प्रथम,23 जुलाई को राजनीति विज्ञान द्वितीय (नियमित व एक्स विद्यार्थी),24 जुलाई को राजनीति विज्ञान द्वितीय (स्वयंपाठी),25 जुलाई को समाजशास्त्र द्वितीय,27 जुलाई इतिहास प्रथम (नियमित व एक्स विद्यार्थी),28 जुलाई इतिहास प्रथम (स्वयंपाठी),29 जुलाई अंग्रेसी साहित्य द्वितीय,30 जुलाई लोक प्रशासन प्रथम,31 जुलाई इतिहास द्वितीय (नियमित व एक्स विद्यार्थी),4 अगस्त इतिहास द्वितीय (स्वयंपाठी)5 अगस्त भारतीय संगीत व डिफेन्स-स्टे्रक्टीक स्टडिज प्रथम,6 अगस्त को लोक प्रशासन द्वितीय,7 अगस्त को संस्कृत-पंजाबी-उर्दू प्रथम,8 अगस्त भारतीय संगीत व डिफेन्स-स्टे्रक्टीक स्टडिज द्वितीय,10 अगस्त को अर्थशास्त्र,चित्रकला द्वितीय,11 अगस्त को संस्कृत-प ंजाबी-उर्दू द्वितीय की परीक्षा आयोजित होगी।
बीएससी तृतीय वर्ष (सुबह 8 से 11 बजे )
9 जुलाई को रसायन विज्ञान प्रथम,10 जुलाई को कम्प्यूटर एप्लीकेशन द्वितीय,भूगोल प्रथम,11 जुलाई को गणित व जूलॉजी प्रथम,13 जुलाई को रसायन विज्ञान द्वितीय,14 जुलाई को भूगोल द्वितीय,15 जुलाई को बॉटनी और भौतिकी प्रथम,16 जुलाई को जियोलॉजी व बॉयोटेक्नोलॉजी प्रथम,17 जुलाई में गणित व जूलोजी द्वितीय, 18 जुलाई डिफेन्स एवं स्टे्रटिक स्टेडिज प्रथम,20 जुलाई को भौतिकी व बॉटनी द्वितीय,22 जुलाई को रसायन तृतीय,23 जुलाई डिफेन्स एवं स्टे्रटिक स्टेडिज द्वितीय,24 जुलाई को गणित व जूलोजी तृतीय,25 जुलाई माइक्रोबायलोजी तृतीय,बायोटेक्नोलॉजी व जियोलॉजी तृतीय,27 जुलाई को भौतिकी व बॉटनी तृतीय।
बी कॉम तृतीय वर्ष
पहली बार बी कॉम तृतीय वर्ष की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित होगी। 10 जुलाई को कम्प्यूटर एप्लीकेशन द्वितीय,11 जुलाई ईएएफएम प्रथम,13 जुलाई गारमेन्ट प्रोडेक्शन व एक्प्रोर्ट मेनेजमेंट प्रथम,14 जुलाई बी एम इन्सोरेंस प्रथम,15 जुलाई ट्रेवल एवं टयूरिजम मेनेजमेंट प्रथम,16 जुलाई ईएएफएम द्वितीय,17 जुलाई को गारमेन्ट प्रोडेक्शन व एक्प्रोर्ट मेनेजमेंट द्वितीय,18 जुलाई को एकाउन्ट एंड बिजनेस द्वितीय,20 जुलाई को बीएम इन्डस्ट्रील लॉ द्वितीय की परीक्षा होगी।