बीकानेर में कोरोना के दो पॉजिटिव और मिले
बीकानेर में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। जिसकी शहर ही नहीं अब गांव में भी मार पड़ रही है। शुक्रवार को अभी आई रिपोर्ट में 2 नये पॉजिटिव मामले सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि सोनगिरी कुएं क्षेत्र का गार्ड है जो पीबीएम में काम करता है। एक उदयपुर से आया है। अब आंकड़ा बढ़कर 122 हो गया है।