फिर जांच भी कलेक्टर से ही करवा लो….., जानिए कैसा जवाब दिया पीबीएम के अधीक्षक ने
एक ओर तो राज्य व केन्द्र सरकार कोरोना को लेकर निजी व सरकारी अस्पताल प्रबंधकों को सतर्क रहने तथा लापरवाही न बरतने के दिशा निर्देश दे रखे है। इसके बाद भी बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल ने लापरवाही की हदें पार कर दी है। लगातार पीबीएम की लापरवाही से न केवल पीबीएम कोरोना संक्रमण की एक कड़ी बनता जा रहा है। पीबीएम अधीक्षक मो सलीम की एक बेरुखी हरकत ने कोरोना काल में होने वाली मौत परिजनों के लिए दोहरा आघात पहुंचाया। जिसके कारण परिजन के जाने का दुख तो दूसरा कोरोना जांच के लिए घंटों इंतजार की पीड़ा भोगने का मजबूर होना पड़ा। कोरोना काल में सामान्य मौत होने पर भी मृतक की कोरोना जांच कराई जाती है। ऐसे में मृतक का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजते हैं है। जांच रिपोर्ट आने में 8 से 10 घंटे का समय लग रहा है। इतने लंबे समय तक परिजन मृतक की देह पाने के लिए चिकित्सकों व प्रशासन के आगे गिड़गिड़ाते नजर आते हैं। बुधवार रात को भी पीबीएम अस्पताल में एक ऐसा मामला हुआ।
तीन घंटे वार्ड में ही पड़ा रहा शव
सांड़वा हाल बासी बरसिंहसर निवासी 22 वर्षीय महिला संगीता पत्नी संजय कुमार को प्रसव पीड़ा के चलते 9 जून को रात करीब दस बजे पीबीएम के जनाना अस्पताल लेबररूम में भर्ती कराया गया। उसी रात प्रसूता ने करीब साढ़े 12 बजे सामान्य प्रसव से लड़के को जन्म दिया। 10 जून की शाम को तबीयत बिगड़ गई और शाम सात बजे पी वार्ड में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मृतका के शव को किसी ने हाथ तक नहीं लगाया और शव करीब ढाई घंटे तक वार्ड में बैड पर ही पड़ा रहा। वार्ड में ड्यूटी चिकित्सकों ने सीनियर चिकित्सकों को मामले की जानकारी देते हुए कोविड-19 की जांच के लिए टीम भेजने की बात कही लेकिन रात 11 बजे तक कोई सैम्पल लेने नहीं आया। इसके बाद परिजनों के एक रिश्तेदार ने पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम को फोन कर तीन घंटे तक सैम्पल नहीं लेने की जानकारी दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
परिजन आक्रोशित, कलक्टर को की शिकायत
प्रसूता की मौत होने के चार-पांच घंटे तक भी मृतका का सैम्पल एसपी मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब में नहीं पहुंचा। इसका पता चलने पर परिजनों ने पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम से बात की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिससे परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों ने देररात को ही इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जिला कलक्टर को दे दी।
कलक्टर से ही करवा लो जांच
गौर करने वाली तो यह है कि जब मृतका के परिजन ने जब जिला कलक्टर को फोन कर अधीक्षक मो सलीम की शिकायत की। तो उनकी शिकायत से नाराज अधीक्षक मो सलीम का जबाब था कि कलक्टर को शिकायत की है तो जांच भी उन्हीं से करवा लो।