कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मोमासर का बाजार बंद
बीकानेर, मोमासर 12 जून 2020
बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ उपखण्ड के मोमासर गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरा बाजार बंद है। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि जब तक प्रशासन द्वारा नई एडवाइजरी नही मिलती है तब तक पूरा बाजार बंद रहेगा। सिर्फ मेडिकल को बन्द से अलग रखा गया। आज सुबह उपसरपंच जुगराज संचेती, विद्याधर शर्मा गांव के मौजिज व्यक्ति एंव प्रशासन ने कुछ खुली हुई दुकानों को बन्द करवाया एंव सभी ग्राम वासियों से घरों में रहने की अपील की।
[yotuwp type=”videos” id=”bFS0ahioUK4″ ]
Khabarhikhabar.com भी सभी ग्रामवासियों से अपील करता है कि अपने घरों में रहें एंव प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें, क्योंकि कोरोना महामारी का बचाव ही इलाज है।