राहत की खबर 1376 रिपोर्ट नेगेटिव, मोमासर की 422 भी इनमें शामिल
बीकानेर जिले से एक बड़ी राहत की खबर आई है, गुरुवार को देर रात आई 1376 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया इनमें मोमासर की 422 जांच भी शामिल है। मोमासर में बुधवार को 422 लोगों की जांच की गई थी, गांव की सभी 422 जांच नेगेटिव आने से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली।