जानिए मोमासर के किस क्षेत्र में रहेगी निषेधाज्ञा
बीकानेर, मोमासर 11 जून 2020
मोमासर में दिल्ली से आये युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल ने गांव के वार्ड 10 में गोदारा श्मशान भूमि से भीखाराम आसुराम गोदारा के घर तक के क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एंव लोग प्रशांति बनाये रखने के लिए इस क्षेत्र में दण्ड प्रक्रिया सहिंता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए इस क्षेत्र के लोग अपने आवास से बाहर आवागमन नही कर सकेंगे, क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को छोड़कर समस्त व्यवसाय एंव वाणिज्य संस्थान बन्द रहंगे, क्षेत्र में सभी तरह का आवागमन पूरी तरह बन्द रहेगा । यह प्रतिबंध बीमार व्यक्तियों व चिकित्सा सम्बन्धी आपात स्थिति से प्रभावित लोगों पर लागू नही होगा। दूध, खाद्य सामग्री, अखबार को इसमें छूट दी गयी है। यदि कोई उपरोक्त प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसपर कोनूनी कार्यवाही की जावेगी।