दिल्ली से आया हमनाम युवक निकला पॉजिटिव, मनरेगा श्रमिक नही
मोमासर में कोरोना पॉजिटिव मनरेगा श्रमिक नही बल्कि दिल्ली से आया हुआ उसका हमनाम युवक निकला। चिकित्सा विभाग से हुई चूक की वजह से प्रशासन और गांव बुधवार को पूरे दिन परेशान होते रहे और इसके लिए वार्ड 18 में कर्फ्यू सहित युवक के साथ मनरेगा श्रमिको की भी सेंपलिंग करवाई गई। अब दोनो की दोबारा हुई जांच में ये खुलासा हुआ है कि मनरेगा श्रमिक नही बल्कि उसका हमनाम दिल्ली से आया युवक कोरोना पॉजिटिव है। उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल ने अब गांव में कर्फ्यू वार्ड 18 की जगह सत्तासर मार्ग पर लगा दिया है। साथ ही दिल्ली से आये पॉजिटिव के संपर्क में आये लोगों के हिस्ट्री देखी जा रही है। उनकी गुरुवार को जांच होगी।