♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

तेयुप, चेन्नई द्वारा विविध एटीडीसी में डेंटल डिजिटल एक्स-रे, दो आई मशीन एवं जनरेटर सेट का उद्घाटन

चेन्नई 11.06.2022 : अभातेयुप के तत्वावधान में तेयुप चेन्नई द्वारा शहर में संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर पुलल, व्यासरपाड़ी, पुरुषवाक्कम में डेंटल डिजिटल एक्स-रे मशीन, दो आई केयर मशीन एवं जनरेटर सेट का अभातेयुप उपाध्यक्ष रमेश डागा एवं दानदाताओं द्वारा उद्घाटन कर शुभारम्भ किया गया।

साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञा के सान्निध्य में आयोजित दानदाता सम्मान समारोह के अवसर पर
साध्वीश्री जी ने कहा तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई एक कर्मठ कार्यकारी संस्था है। युवकों की जागरूकता निरंतर बढ़ती रहे। सामाजिक गतिविधियों के साथ वे आध्यात्म की दिशा में भी प्रगति करते रहे, सभी का आध्यात्मिक विकास होता रहे। सेवा, संस्कार और संगठन की भावना पुष्ट होती रहे। युवक अपनी गंभीरता और अनुभव की विरासत के साथ धर्मसंघ की सतत् सेवा करते रहे।


अभातेयुप उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा ने अपनी भावनाएं रखते हुए कहा कि देश की एकमात्र चेन्नई परिषद् है, जो पांच-पांच एटीडीसी का संचालन करती है एवं सुंदर, सुव्यवस्थित, सफल संचालन हेतु तेयुप चेन्नई की सराहना करते हुए धन्यवाद, आभार प्रेषित किया। तेयुप अध्यक्ष श्री मुकेश नवलखा ने स्वागत व्यक्तव्य देते हुए सभी दानदाताओं को साधुवाद देते हुए आशा जताई कि आगे भी आपसे तेयुप को युँ ही सहयोग मिलता रहेगा।
इससे पूर्व पहले आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर पुलल में डेंटल डिजिटल एक्स-रे मशीन का श्रीमती सोनीबाई संचेती की पुण्य स्मृति में श्री शांतिलाल, राजेश, राकेश, कमल, हरीश संचेती परिवार एवं जनरेटर का उद्घाटन स्वर्गीय श्रीमति भंवरीबाई, श्री शांतिलाल समदड़िया की पुण्य स्मृति में श्रीमती ताराबाई राजेश, महावीर, रंजीत, आनंद, प्रवीण समदड़िया परिवार ने और पुरुषवाक्कम आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर में आई केअर मशीन का उद्घाटन स्वर्गीय पन्नालाल, कोयलबाई, नेमीचंद बरलोटा मूथा की पुण्य स्मृति मे श्रीमति सूरजबाई, सुनीलकुमार, नीताकुमारी बरलोटा मूथा परिवार एवम व्यासरपाडी एटीडीसी में महेंद्र कुमार, सुशीलाबाई, रवीन्द्रकुमार, संजना, करिश्मा कातरेला परिवार ने उद्घाटन किया।
साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा के सान्निध्य में सभी दानदाता परिवारों का तेयुप द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान तेयुप चेन्नई का 2021-22 का प्रतिवेदन साध्वीश्री को निवेदित किया गया। इस अवसर पर अभातेयुप साथीगण, तेयुप चेन्नई के अनेकों सदस्य एवं गणमान्य श्रावक समाज उपस्थित था। धन्यवाद ज्ञापन तेयुप मंत्री संतोष सेठिया ने दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री दिलीप गेलड़ा ने किया।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
04:42