बीकानेर संभाग में कोरोना मरीजों की संख्या 288 तक पहुंची
बीकानेर , 10 जून 20
बीकानेर संभाग में कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहासा बढ़ोतरी जारी है। आज यह संख्या बढ़कर 288 तक पहुँच गयी है. बीकानेर में आज एक पॉजिटिव आने से कुल संख्या 117 , चूरू में आज 14 पॉजिटिव आने से पॉजिटिव की संख्या 130 , श्री गंगानगर में 11 तथा हनुमानगढ़ में 30 पॉजिटिव आज तक आ चुके हैं.
चूरू जिले में बुधवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में 04 व्यक्ति कोविड-19 पाॅजिटिव पाए गए हैं। चूरू जिला कलक्टर ने बताया कि चूरू के 02 व्यक्ति कोविड-19 पाॅजिटिव पाये गये है। चूरू के घंटेल का व्यक्ति कुवैत तथा बीनासर का आंध्रप्रदेश से लौटा प्रवासी है। इसी प्रकार सुजानगढ़ के 02 व्यक्ति कोविड-19 पाॅजिटिव पाये गये है। दोनों स्थानीय है।
चूरू सी एम एच ओ ने बताया की अभी अभी सांय 8. 30 बजे आयी रिपोर्ट में 10 लोग और पोजिटिव आये हैं। 3 सरदारशहर के , 3 चूरू के , 2 रतनगढ़ तथा 1 चूरू के NCC हेड क्वाटर से आया है। आज आये सभी पॉजिटिव पुरुष ही हैं।