
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कल होगा जारी, जानें विस्तृत खबर
राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 के परिणाम सोमवार, 13 जून को घोषित किए जाएंगे. राज्य शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला दोपहर 03 बजे राजस्थान सेकेंडरी, प्रेवेशिका और वोकेशनल के रिजल्ट जारी करेंगे. छात्र अपना रिजल्ट (RBSE Secondary Result 2022) जारी होने के बाद, राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के लिए इस साल 10,36,626 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7,229 छात्रों ने और माध्यमिक (व्यवसायिक) के लिए 56,215 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.