क्या ये कोरोना की चौथी लहर के संकेत है, आज श्री डूंगरगढ़ के इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित
कोरोना का खतरा फिर से बढ़ता नजर आ रहा है रविवार सुबह जारी हुई लिस्ट में जिले में जहाँ 10 कोरोना पॉजिटिव मिले तो श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में 5 संक्रमित मिले। बीकानेर CMHO से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री डूंगरगढ़ के धोलिया गांव के वार्ड 3 में 30 वर्षीय पुरुष, श्री डूंगरगढ़ के वार्ड 19 आडसर बास में 20 वर्षीय युवक, वार्ड 17 बिग्गा बास में 62 वर्षीय बुजुर्ग, लादडिया गांव में 48 वर्षीय महिला, जेतासर गांव में 19 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
जिले में पिछले तीन दिन से लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे है ऐसे में हर कोई आम जन ये सोचने को मजबूर है की कहीं ये कोरोना की तीसरी लहर तो नहीं है।