मनोज नाम के दो व्यक्तियों की जांच हुई, कोनसा पॉजिटिव इस पर अब संशय
मोमासर में सोमवार को 277 लोगो की कोरोना जांच हुई, जिसमे मनोज नाम के 30 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इस पर चिकित्सा विभाग ने रात को ही गांव के मनरेगा श्रमिक जिसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है को बीकानेर ले जाकर भर्ती कर लिया। बाद में सुबह मनोज नाम के दूसरे व्यक्ति को जो तीन दिन पहले दिल्ली से आया था को भी बीकानेर भेज दिया है। चिकित्सा विभाग इस संशय में है कि दोनों मनोज में से पॉजिटिव कौनसा है। अब दोनो की दोबारा से जांच करवाई गई है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि पॉजिटिव मनोज कौनसा है। इसमें गलती या भूल चाहे किसी भी स्तर पर हुई हो, लेकिन इसकी वजह से प्रशासन और गांव को परेशान करके रख दिया है। अब दूसरी रिपोर्ट का वेट है।