अमिताभ बच्चन से शेयर किया डूंगरगढ़ के युवा का गाना
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के युवा गायक मुन्नवर अली के गाए गीतों को अपनी फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम मे साझा किये है । मुहम्मद रफी और किशोर कुमार के द्वारा गाये यह गीत अमिताभ बच्चन की फिल्मों से है जिन्हें मुनव्वर ने युवा गायक जुबिन सिन्हा के साथ गाया है जो उनके द्वारा मुम्बई में रिकॉर्ड किये गये । मुनव्वर और इनके साथी जुबिन सिन्हा ज़ी टीवी सारेगामा के विजेता मोहम्मद रमज़ान के शिष्य है जो बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के है तथा मुनव्वर के पिता है ।
T 3556 – Beats .. rhythm .. heartbeat .. EK .. शब्द बदल जाएँ, सुर बदल जाएँ .. पर धड़कन EK .. Jai Hind !! pic.twitter.com/12Hs7kVGm0
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 7, 2020
महानायक अमिताभ बच्चन ने बिग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मुनव्वर अली और ज़ुबिन सिन्हा के वीडियो को सराहना के साथ साझा करते हुए भाव व्यक्त किये हैं , ‘बीट्स…. रीदम… दिल की धड़कन एक, शब्द बदल जाये, सुर बदल जाये पर धड़कन एक- जय हिंद।