मोमासर गांव की सीमाएं सील, जांच जारी
मोमासर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बुधवार को उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल के आदेश पर मोमासर गांव की सीमाएं सील कर दी है । इस आदेश के अंतर्गत कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में प्रेवश नही कर सकेगा और ना ही गांव का कोई व्यक्ति बाहर जा सकेगा। इसके साथ ही मोमासर के वार्ड 18 में कर्फ्यू लगा दिया गया है। आवश्यक परिस्थियों में खाद्य सामग्री, दूध, अखबार को कर्फ्यू से अलग रखा गया है। बुद्धवार को प्रशासन और चिकित्सा विभाग पूरे दिन गांव में जमा रहा । साथ ही दोपहर बाद कोरोना जांच का कार्य शुरू किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एल मीना ने बताया कि संक्रमित युवक के साथ मनरेगा पर कार्य करने वाले सभी श्रमिको के साथ गांव के वार्ड संख्या 17,18,19 में रेंडमली कोरोना की जांच की जा रही है।
जांच की प्रक्रिया देर तक चलेगी जिसकी रिपोर्ट गुरुवार शाम तक आएगी। बुधवार को पुलिस उप अधीक्षक धर्मा राम गीला, उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल, तहसीलदार मनीराम खीचड़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा, थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा आदि गांव में जमे हुए है।
प्रशासन के कहने के बाद बुधवार को दोपहर बाद गांव का बाजार बंद हो गया और गांव की गलियां सुनी हो गयी। प्रशासन ने सभी ग्रामीणों से अपने घरों में रहने की अपील की है।