मोमासर लगा कर्फ्यू, उपखण्ड अधिकारी ने दिए आदेश
गांव मोमासर में क्षेत्र का पहला कोरोना पाजीटीव आने के बाद प्रशासन ने गांव मोमासर में कफ्र्यु की घोषणा कर दी है। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल के आदेशों से मोमासर गांव के वार्ड 18 में रतनाराम नाई के घर से खुमाणाराम सुथार के घर तक एवं बजरंग नाई के घर से सत्तूसिंह के घर तक एक किलोमीटर परिधि क्षेत्र में कफ्र्यू लागू हुआ है। उपखण्ड अधिकारी न्यौल ने बताया कि गांव में संक्रमित व्यक्ति के परिजनों एवं उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों के रेंडमली सैम्पल लिए जा रहे है एवं कफ्र्यु क्षेत्र की बैरिकेटिंग करवा दी गई है। अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में, खादय सामग्री, दुध एवं अखबार की सप्लाई को कर्फ्यु से मुक्त रखा गया है। उपखण्ड अधिकारी सहित सीओ धर्माराम गिला, चिकित्सा विभाग की टीम, पुलिस बल आदि गांव पहुंच चुका है एवं सभी ग्रामीणों को घरों में ही रहने के लिए हितादयत देकर पाबंद किया जा रहा है।