मोमासर में आये पॉजिटिव ने बढ़ाई परेशानी, आज होगी अन्य की जांच
बीकानेर, मोमासर 10 जून 2020
मंगलवार देर रात कोरोना जांच रिपोर्ट में मोमासर के युवक के पॉजिटिव आने के बाद अब प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। बीकानेर स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा में बताया कि आज वे स्वयं मोमासर पहुंच कर मनरेगा में लगे उन सभी श्रमिको के सेंपलिंग का कार्य करवॉरंगे। संक्रमित के परिजनों के भी सेम्पल लिए जाएंगे। प्रशासन ने गांव के वार्ड 18 में कर्फ्यू लगा दिया है और वार्ड की गलियों को बेरिकेट्स लगा कर बन्द कर दिया है।
कैसे हुआ संक्रमित
मोमासर का 30 वर्षीय युवक किसके संपर्क में आने से संक्रमित हुआ ये अब भी एक सवाल बना हुआ है। ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि संक्रमित के परिवार में कुछ दिन पहले एक शादी थी, हो सकता है युवक शादी में किसी संक्रमित के संपर्क में आया हो। गांव में ऐसी चर्चा भी है कि ये युवक कई बार गांव से बाहर भी गया है, ये भी एक कारण हो सकता है संक्रमित होने का, साथ ही युवक की दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट का भी वेट है। लेकिन जब तक इसके कारणों की तह तक नही पहुंचा जाए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।