नापासर में कोरोना से पहली मौत, मंगलवार को आई थी रिपोर्ट
बीकानेर जिले में जिस तरह पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वैसे ही पॉजिटिव रोगियों की मरने वालों की संख्या में भी धीरे धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है। आज सुबह नापासर की 65 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव की भी मौत हो गई। आपको बता दे कि इस महिला के खून की कमी और गुर्दे के रोग से पीडि़त थी,महिला का सोमवार को पीबीएम के डी वार्ड से सैम्पल लिया गया था जिसकी मंगलवार दोपहर को आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली,इसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया,ब्लॉकसीएमओ डॉ सुरेंद्र चौधरी नापासर पहुंचे और सीएचसी प्रभारी डॉ प्रकाश दैया के साथ महिला के घर हरिरामपूरा पहुंचकर परिजनों सहित आसपास के लोगों को सूचना देकर घरो में रहने की हिदायत देने के साथ ही बाजार स्थित आइसोलेशन सेंटर में तुरन्त सेम्पलिंग के लिए बुलाया। अब मरने वालों का आंकड़ा 5 पहुंच गया है