मोमासर में मिले कोरोना पॉजिटिव की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही,
मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में मिले मोमासर के 30 वर्षीय युवक ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमासर के वार्ड 18 हनुमान धोरा बास का ये युवक कही बाहर से नही आया था, बल्कि मोमासर में ही मनरेगा में कार्य कर रहा था। युवक की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नही है। मोमासर सामुदायिक चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सीताराम यादव ने बताया कि युवक के पॉजिटिव मिलने के बात ये किस किस के सम्पर्क में आया इसकी सूची बनाकर स्क्रिनिग करवाई जा रही है। साथ गांव के वार्ड 18 को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। प्रशासन और चिकित्सा विभाग के ये एक परेशानी का विषय है कि ये युवक किसके सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ। साथ ही मनरेगा में काम करने के कारण ये और कितने लोगों के सम्पर्क ने आया होगा।
खबर ही खबर सभी ग्रामवासियों से अपील करता है कि अपने घरों में रहे ओर सुरक्षित रहें, अगर किसी भी प्रकार के लक्षण नजर आए तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करे।