चूरू जिले में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव
चूरू जिले में आज फिर प्राप्त जांच रिपोर्ट में 06 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें तीन चुरू और तीन तारानगर से हैं। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि चूरू के 03 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिनमें वार्ड 18 में कोलकाता से आए,वार्ड 58 में मुम्बई से आए तथा वार्ड 39 में दिल्ली से आए प्रवासी है। इसी प्रकार तारानगर के 03 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये है, जो वार्ड 19 से 02 व्यक्ति जयपुर व वार्ड 04 से 01 व्यक्ति नागौर से आया है।