मोमासर के लिए खुश खबरी, सभी 277 जांच रिपोर्ट नेगेटिव
बीकानेर, मोमासर 09 जून 2020
चिक्तिसा विभाग द्वारा मोमासर में 08 जून को शिविर लगा कर बाहर से आये हुए प्रवासियों की कोरोना जांच की गई थी। इस दौरान कुल 277 लोगों की जांच की गई थी। इन सभी की रिपोर्ट आज शाम आई, सी एम एच ओ डॉक्टर बी एल मीणा ने खबर ही खबर को बताया कि सभी 277 लोगो की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।