जिला कलेक्टर पहुंचे मोमासर, किया कार्यो का अवलोकन
बीकानेर, मोमासर 09 जून 2020
बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने आज मोमासर गांव पहुंच कर विभिन्न कार्यो का अवलोकन किया। कलेक्टर गौतम ने सबसे पहले गांव में चल रही मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया और श्रमिको से मिले, इस दौरान बनिया जोहड़ क्षेत्र में एक साथ काफी संख्या में गौवंश देख कर उपस्थित जनों से इसकी जानकारी ली और असंतोष जाहिर किया। कलेक्टर ने सरकारी सहायता प्राप्त गौशाला संचालकों को उचित छाया व पानी की व्यवस्था करने के लिये उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर ने गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और कोरोना महामारी के दौरान व्यवस्थाओं की जानकारी ली। ग्राम पंचायत का अवलोकन कर सरपंच सरिता संचेती, हल्का पटवारी, ग्राम सेवक, कार्यालय सहायकों से पंचायत को स्वीकृत कार्यो के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर के साथ उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल, विकास अधिकारी सुनील छाबड़ा, तहसीलदार मनीराम खीचड़, हल्का पटवारी, ग्राम सेवक, पंचायत समिति जे टी ओ आदि भी थे।