राजपूत समाज के विरुद्ध हो रही राजनैतिक घटनाओं को लेकर ज्ञापन दिया
बीकानेर, बज्जू 09 जून 2020
नागौर जिले में राजपूत समाज के विरुद्ध राजनैतिक द्वेषतापूर्ण लगातार हो रही घटनाओं व दो दिन पहले रूण (नागौर) ग्राम में सरपंच प्रत्याशी रहे उनके परिवार पर राजनीतिक द्वेषतापूर्ण प्राणघातक हमले को लेकर श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को बज्जू राजस्व तहसीलदार हरिसिंह शेखावत को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा । जिसमे समाज के साथ हो रही इन घटनाओं को लेकर न्यायपूर्ण कार्यवाही करने व निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई । साथ ही संगठन ने पलाड़ा सरपंच व रसाल प्रकरण पर भी संगठन ने रोष जाहिर करते हुवे आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की ।बज्जू राजस्व तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने वालो में संगठन के सवाई सिंह सन्तोषनगर, उगम सिंह गोकुल,जितेन्द्र सिंह दण्डकला ,भवानी सिंह चुंटिसरा, सुमेर सिंह पँवारवाला ,गुलाब सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।