रायका, रेबारी, देवासी महासभा के बीकानेर जिलाध्यक्ष बने जोराराम रायका
बीकानेर, बज्जू 09 जून 2020
जोराराम रायका बने रायका ,रेबारी, देवासी महासभा राजस्थान के बीकानेर जिलाध्यक्ष , जिसकी नियुक्ति महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मांगीलाल रायका ने की । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा , समाज उत्थान के प्रति निष्ठा भाव से कार्य करने हेतु निर्देशित किया ।प्रदेशाध्यक्ष मांगीलाल रायका ने बताया कि बीकानेर जिले के चारनवाला निवासी जोराराम रायका के समाज सेवा के कार्यो को देखते हुवे इनकी जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई । इस पर जिलाध्यक्ष रायका ने कहा कि समाज सुधार को लेकर जिलास्तर पर कार्य किये जायेंगे तथा बताया कि महासभा की जिलाकार्यकरिणी का गठन जल्द ही किया जाएगा ।