क्रमोन्नत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देने के आदेश जारी
बीकानेर 08 जून 2020
सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में क्रमोन्नत हुए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देने का सिलसिला अब शुरू होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा एक से नौ एवं ग्यारह के विद्यार्थियों को क्रमोन्नत किया जा चुका है। ऐसे विद्यार्थियों को स्थानान्तरण प्रमाण पत्र यानी टीसी देने के लिए कक्षा क्रमोन्नति प्रमाण पत्र शाला दर्पण से डाउनलोड कर अंक तालिका तैयार कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा सकती है। इसके लिए विद्यालय के 24 जून से पुन: खुलने की प्रतिक्षा नहीं की जाएगी। शिविरा कलेण्डर के हिसाब से विद्यालय 24 जून को खुलेंगे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल के खुलने की अभी कोई निश्चित तारीख नही है।