गांव की धड़कने तेज, 277 की आएगी जांच रिपोर्ट
बीकानेर, मोमासर 08 जून 2020
मोमासर में सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर और मोमासर गांव के आर्थिक सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कोरोना जांच शिविर का आयोजन गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय ईचरज देवी बालिका माध्यमिक विद्यालय में किया गया।
शिविर का अवलोकन उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल, तहसीलदार मनीराम खीचड़, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहन जोशी ने किया। मोमासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सीताराम यादव ने बताया कि शिविर में कुल 277 लोगों की कोरोना जांच की गई। सरपंच सरिता संचेती ने बताया कि शिविर में डॉक्टर स्वप्निल राजवंशी, डॉक्टर साइमा नाज, राजकरण संचेती, मनफूल गोदारा, तेजपाल सारण, जगदीश बेरा आदि ने अपना सहयोग दिया।