उपखण्ड अधिकारी ने किया मोमासर मनरेगा का निरीक्षण
बीकानेर, मोमासर 08 जून 2020
सोमवार को मोमासर ग्राम पंचायत के अधीन चल रहे मनरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल ने किया एंव कार्यो की प्रगति जानी।
उपखण्ड अधिकारी ने गांव के बनिया जोहड़ क्षेत्र पहुंच कर मनरेगा में लगे श्रमिको से मिले। इस अवसर पर श्रमिको ने गर्मी को देखते हुए समय कम करने की मांग की। उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल ने सरपंच सरिता संचेती को उचित दिशा निर्देश दिए। न्योल ने बताया कि निरीक्षण में किसी प्रकार की अनियमितता नही पाई गई, एंव श्रमिक भी रजिस्टर के अनुसार ही मिले। मौके पर तहसीलदार मनीराम खीचड़, उपसरपंच जुगराज संचेती, विद्याधर शर्मा, बजरंग सोनी, मनफूल गोदारा आदि उपस्थित थे।