मोमासर में बाहर से आये प्रवासियों की कोरोना जांच शुरू
बीकानेर, मोमासर 08 जून 2020
बीकानेर जिले के मोमासर गांव में पिछले एक महीने में बाहर से गांव आये हुई प्रवासियों की कोरोना जांच की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय ईचरज देवी बालिका माध्यमिक विद्यालय में जांच का कार्य किया जा रहा है, इसके लिए चिकित्सा विभाग की बीकानेर से टीम कोरोना जांच के सेम्पल इक्कठे कर रही है। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने भी मोमासर पहुंच कर व्यवथाओ का जायजा लिया।