आचार्य तुलसी की 24वीं वार्षिक पुण्यतिथि कल
आचार्य तुलसी की 24वीं वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज अन्तिम दिन ‘‘भावाजंलि’’, भक्ति संध्या एवं महाप्राण गुरूदेव गायन प्रतियोगिता का फिनाले आयोजित होगा। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ के अनुसार आचार्य तुलसी की वार्षिक पुण्यतिथि हर वर्ष अनेक कार्यक्रमों के साथ मनाई जाती है लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सारे कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 08 जून, 2020 को सुबह 9ः00 बजे से ऑनलाइन मुख्य समारोह ‘‘भावाजंलि’’ आयोजित होगा जिसमें धर्मगुरू, राजनेता, सभी सामाजिक संस्थाओं एवं कार्यकर्ता, पत्रकार इत्यादि द्वारा वीडियो के माध्यम से आचार्य तुलसी के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसका प्रसारण हमारा फेजबुक पेज https://www.facebook.com/Acharyatulsishantiprtishthan/ तथा https://www.facebook.com/jainterapanthnews पर देखा जा सकेगा। इसी क्रम में सुबह 11 बजे से 11ः15 बजे पूरे विश्वभर में श्रद्धालु जहां कहीं भी होंगे वहां जप करेंगे। पूरे दिन जप, तप और ध्यान लोगों द्वारा अपने घरों पर ही किया जाएगा। तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल व तेरापंथ युवक परिषद के कार्यकर्ता घर-घर सामायिक एवं जप करवाने के कार्यक्रम का संयोजन कर रहे है। 08 जून को ही रात 8ः30 बजे ऑनलाईन तरीके से ‘‘महाप्राण गुरूदेव गायन प्रतियोगिता’’ का ग्रांड फिनाले आयोजित होगा जिसमें फाइनलिस्ट का चयन किया जाएगा। इसी के साथ ऑनलाइन ‘‘महाप्राण गुरूदेव भक्ति संध्या’’ का भी आयोजन होगा जिसमें देश के ख्यातिनाम कलाकार सिरसा से अमित सिंघी, भुवनेश्वर से कमल सेठिया, मुम्बई से मीनाक्षी भूतोडिया, सूरतगढ़ से पूजा बैद, दिल्ली से सुनीता बैंगाणी, हैदराबाद से खुशी कठोतिया, भीलवाड़ा से तनवी जैन, बीकानेर से पूजा सारस्वत द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।