मोमासर में बाहर से आये प्रवासियों की कोरोना जांच सोमवार को
मोमासर, बीकानेर 07.06.20
मोमासर में बाहर से आये सभी प्रवासियों की कोरोना जांच सोमवार 08 जून को की जाएगी, उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि इसके लिए मोमासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, और ईचरज देवी बालिका माध्यमिक विद्यालय में जांच की व्यवस्था की गई है। जांच करने के लिए बीकानेर से एक टीम मोमासर आएगी।