कोरोना संक्रमण में इटली को पीछे छोड़ छठे स्थान पर आया भारत
देश मे कोरोना संक्रमण का आंकड़ा रोजाना बढ़ता जा रहा है, शनिवार को देश मे रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 10521 नए कोरोना के मरीज मिले, देश एक दिन में मिलने वाली मरीजों की ये अब तक कि सबसे बड़ी संख्या है। देश मे अब कुल संक्रमितों की संख्या 246622 हो गयी। इसके साथ ही भारत ने कुल संक्रमण के मामले में इटली को भी पीछे छोड़ दिया है। अब भारत से ज्यादा संक्रमित अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और इंग्लैंड में है।