लॉकडाउन का उलंघन करते पकड़ा 204 मजदूरों का जत्था।
बीकानेर बीकानेर जिले के मोमासर गांव में फलोदी से हरियाणा जाते 204 लोगों के जत्थे का पकड़ा। ये मजदूरों का काफिला लॉकडाउन होने के बाद भी फलोदी से इतनी 275 किलोमीटर की दूरी पार कर कैसे पहुंचा ये एक सवालिया निशान खड़ा करता है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार आज दोपहर मोमासर आडसर मार्ग पर एक ट्रोला इन मजदूरों को भर के ले जा रहा था, ग्रामीणों के पहुंचने पर ट्रोला ड्राइवर मजदूरों को उतार कर ट्रोले सहित भाग गया, बाद में ग्राम पंचायत की सूचना पर उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल, थानाधिकारी धर्मा राम गीला, सी आई सत्यनारायण गोदारा मय पुलिस बल मोमासर पहुंचे और इनको गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क़वारेन्टीन किया गया। मौके पर सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई एवं ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियो को इनकी नियमित जांच के आदेश दिए। मौके पर उपसरपंच जुगराज संचेती, हल्का पटवारी सहित अध्यापक गण मौजूद रहे। 204 लोगों के इस प्रकार मिलने पर एकबार को प्रशासन में हड़कंप मच गया।