स्व. विष्णुदत्त विश्नोई की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन आज।
राजगढ़ सादुलपुर के थानाधिकारी रहे विष्णुदत्त विश्नोई की स्मृति में 3 जून को एक और रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है, जो राजगढ़ के निकटवर्ती ग्राम मुंदी ताल में संपन्न होगा।
इस बारे में विकास बेनीवाल से मिली जानकारी के अनुसार यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय बात यह भी होगी कि रक्तदान शिविर में चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल की टीम रक्त संग्रहण वहां के सरकारी ब्लड बैंक के लिए लिए रक्त संग्रहण करेगी।
यह आयोजन चूरू के आरसीएचओ डॉक्टर सुनील जांदू के दिशा निर्देशन में संपन्न होगा एवं राजगढ़ के नए थानाधिकारी गुर भूपेंद्र सिंह भी इसमें शामिल होगे ।