
6 अप्रैल को जिला बीकानेर देहात भाजपा मनाएगी स्थापना दिवस
बीकानेर। आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस सम्बंध में पार्टी प्रदेशभर में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। जिलाध्यक्ष भाजपा बीकानेर देहात ताराचन्द सारस्वत ने भाजपा कार्यालय पर कार्यकताओ के साथ मीटिंग कर के बताया कि यह कार्यक्रम बूथ, मंडल एवं जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
सभी वरिष्ठ नेता जिला, मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता संबंधित मंडल में प्रातः 9 बजे पार्टी का झण्डा फहराएंगे। देशभक्ति गीत के नारे लगाकर जिला केन्द्र पर शोभा यात्रा निकालेंगे। शोभायात्रा के बाद वंदेमातरम् और स्वागत भाषण के बाद प्रातः 10 बजे बड़ी स्क्रीन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को सुनेंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन को सभी बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख बूथ स्तर पर मोबाईल, लेपटाप और टेलीविजन पर सुनेंगे।
जिलाध्यक्ष सारस्वत ने बताया कि जिला स्तर पर बीकानेर में सभी वरिष्ठ नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रातः 9 बजे जिला भाजपा देहात कार्यालय पहुंचकर पार्टी का ध्वज फहरायेंगे, तत्पश्चात् जिला भाजपा कार्यालय में बड़ी स्क्रीन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को सुनेंगे। मीटिंग में मौजूद जिलामहामंत्री कुम्भाराम सिद्ध, अरविंद चारण, विक्रम सिंह सत्तासर, गिरधारी लाल गोदारा, मदनदास स्वामी, गंगाधर शर्मा, जगदीश पारीक, मोहननाथ सिद्ध, महेश राजोतिया, प्रदीप जोशी, भवानी प्रकाश, पूनमचंद मेघवाल, ओमप्रकाश सोनी, महेन्द्र राजपूत, सुनील राठौड़ आदि ने मण्डल स्तर,बूथ स्तर पर कार्यक्रम करने के लिए योजना बनाई ।