होम गार्ड की भर्ती का रास्ता खुला, आवेदन 10 जून से शुरू
राजस्थान में 2500 स्वयंसेवक के साथ स्थाई होमगार्ड भर्ती की का रास्ता खुल गया है. इसके लिए अब अभ्यर्थी 10 जून से 9 जुलाई तक आवेदन सकते हैं. इसके लिए पहले भी विभाग ने विज्ञप्ति जारी की थी लेकिन लॉकडाउन के चलते रोक लग गई थी. ऐसे में अब भर्ती की राह खुलने से अभ्यर्थी खुश नजर आ रहे हैं. इसके लिए विभाग में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इसमें होमगार्ड के स्थाई पदों को भरा जाएगा. जिससे गृह रक्षा विभाग में होम गार्ड स्टाफ की कमी नहीं रहे।