बज्जू की केशव गौशाला के लिए चारदीवारी की मांग
बीकानेर, बज्जू 01.06.20
बज्जू बीकानेर मार्ग पर स्तिथ केशव गौशाला की व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय जाट तेजवीर सैना ने केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को एक ज्ञापन ईमेल द्वारा भेजकर बज्जू स्तिथ केशव गौशाला को राजकीय सहायता दिलवाने की मांग की ।
राष्ट्रीय जाट तेजवीर सैना के कोलायत विधानसभा अध्यक्ष सुर्यवीर सिंह चौधरी ने बताया कि बज्जू स्तिथ केशव गौशाला में सरकारी अनुदान देने को लेकर एक ज्ञापन भेजा जिसमे बताया कि बज्जू सीमावर्ती क्षेत्र की मंडी है इसमें एक गौशाला केशव गोशाला जो कि तीन दशक पूर्व बनी थी जो कि ग्राम के भामाशाहो द्वारा चलाई जा रही इसके चलते केंद्र सरकार द्वारा गोशाला योजना के तहत इस गोशाला की चार दिवारी , गायों के बैठने के लिए टिन शैड , पशुचारा के लिए गोदाम बनाएं जाए ताकि क्षेत्र के आवारा पशुधन को इस कोरोना संकट में भी राहत मिल सके इस समय आवारा पशुओं के हालात खराब है ।